Dastak Hindustan

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने किया रायबरेली एम्स का दौरा

रायबरेली (उत्तर प्रदेश) :- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रायबरेली एम्स का दौरा किया व आपातकालीन, NICU, PICU और MRU लैब का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा, “देश में प्राइमरी हेल्थ केयर के लिए हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर बनाया गया है, सेकंडरी केयर के लिए जिला अस्पतालों को उन्नत किया गया है और आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 64 हज़ार करोड़ का खर्च किया जा रहा है। देश में आज 22 एम्स का निर्माण कार्य जारी है जिसमें से 16 एम्स आज कार्यरत हो चुके हैं।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे। लखनऊ पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज दोपहर रायबरेली जाएंगे। यहां रायबरेली AIIMS में इमरजेंसी सेवाओं, एनआईसीयू और एमआरयू का शुभारंभ करेंगे।

बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर यूपी के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने उनका लखनऊ एयरपोर्ट पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दोपहर में रायबरेली के लिए रवाना होंगे। एम्स रायबरेली में यूनिटों का शुभारंभ करने के बाद प्रदेश के छात्रों से सीधे संवाद भी करेंगे।

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *