Dastak Hindustan

वेब टैब में खोलें महागठबंधन छद्म युद्ध : मुख्यमंत्री धामी

देहरादून (उत्तराखंड):- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की सरगना कांग्रेस आज महाठगबंधन ”इंडिया” नाम देकर राष्ट्र भक्तों के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ रही है।

मुख्यमंत्री धामी मंगलवार रात एक ट्वीट कर कांग्रेस के नए महागठबंधन पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि बढ़ते देश की उम्मीदों पर वो अंधेरे जैसा छा जाते हैं, देश ने बोला कर्म बदलो, वो नाम बदल कर आ जाते हैं। फूट डालो राज करो जिनके डीएनए में है ऐसी टुकड़े-टुकड़े गैंग की सरगना कांग्रेस आज महाठगबंधन को ”इंडिया” नाम देकर समस्त राष्ट्रभक्तों के विरुद्ध एक छद्म युद्ध छेड़ने का कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि एक ओर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्वपटल पर एक शक्ति के रूप में ”नए भारत: का उदय” हो रहा है, वहीं दूसरी ओर परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे ये दल अपने इस ठगबंधन को इंडिया नाम देकर देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बढ़ते देश की उम्मीदों पर वो अंधेरे जैसा छा जाते हैं, देश ने बोला “कर्म” बदलो, वो “नाम” बदल कर आ जाते हैं।

“फूट डालो राज करो” जिनके डीएनए में है ऐसी टुकड़े-टुकड़े गैंग की सरगना कांग्रेस आज महाठगबंधन को “I.N.D.I.A” नाम देकर समस्त राष्ट्रभक्तों के विरुद्ध एक छद्म युद्ध छेड़ने का कार्य कर रही है।

एक ओर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विश्वपटल पर एक शक्ति के रूप में “NEW INDIA” का उदय हो रहा है वहीं दूसरी ओर परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे ये दल अपने इस ठगबंधन को “I.N.D.I.A” नाम देकर देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *