Dastak Hindustan

सदन में मोदी की मौजूदगी की मांग कर रहे विपक्षी सांसदों ने की नारेबाजी

नई दिल्ली :- मणिपुर पर चर्चा के लिए सदन में पीएम की मौजूदगी की मांग कर रहे विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। संसद में मंगलवार को भी मणिपुर मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने मणिपुर पर पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर नारेबाजी की।

लोकसभा में सांसदों ने सदन में नारेबाजी की और अध्यक्ष की आसंदी के पास पहुंचकर इंडिया फॉर मणिपुर के पोस्टर दिखाए। हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है। इस बीच विपक्ष ने केंद्र के खिलाफ लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है। उधर, राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किए गए आप सांसद संजय सिंह संसद परिसर में ही विरोध प्रदर्शन के दौरान बैठे हुए हैं।

मणिपुर के मुद्दे पर बुधवार को विपक्ष लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चैम्बर में बुधवार सुबह 10 बजे विपक्षी नेताओं की अहम बैठक हुई।

कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्यों को तीन पंक्ति का व्हिप जारी किया है। सभी सांसदों को कहा है कि वह बुधवार लोकसभा में उपस्थित रहे। विपक्ष लगातार सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहा है। सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये 50 सांसदों की जरूरत पड़ती हैं।

संसद में गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार ने रणनीति बदली है। गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि सरकार मणिपुर पर चर्चा को तैयार है। इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, टीएमसी के सुदीप बंधोपाध्याय और डीएमके के टीआर बालू समेत विपक्ष के शीर्ष नेताओं से फोन पर बात की। पीएम मोदी के साथ भी वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हुई। वहीं, विपक्ष ने भी मीटिंग की है।

इस तरह के अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *