मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश):- मुजफ्फरनगर में विद्युत चोरी को पकड़ने के लिए यूपीपीसीएल चेयरमैन एम देवराज के निर्देश पर रात भर बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ लाइनमैन एवं अन्य कर्मचारियों ने रात भर चेकिंग अभियान चलाया।
बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा
चेकिंग अभियान के दौरान कई घरों में बिजली चोरी की घटना पाई गई शहर की रामपुरी जनकपुरी महमूद नगर सहित कई कॉलोनियों में छापेमारी की गई बताया जा रहा है कि इनमें से 10 जगह पर बिजली चोरी पकड़ी गई है जिसको लेकर बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
महिला व कई लोगों ने विद्युत विभाग की टीम पर हमला बोल दिया
छापेमारी के दौरान जब टीम प्रेमपुरी पहुंची तो एक घर में विद्युत चोरी की शिकायत मिलने पर कि उन्हें जब जांच पड़ताल की तो वहां मौजूद महिला व कई लोगों ने विद्युत विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। मामला नगर कोतवाली का के कारण शहर कोतवाली में विद्युत विभाग की टीम द्वारा तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की।