Dastak Hindustan

हरदोई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी किसान की हत्या करने वाले 4अपराधियों को दबोचा

हरदोई ब्यूरो:- हरदोई जिला के बिलग्राम तहसील के अंतर्गत ग्राम कटरी बिछुईया में किसान की हत्या मामले में चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को मृतक के भाई गुड्डू की तहरीर पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। रविवार को एक और आरोपित उमेश का भी नाम सामने आया है।शनिवार देर शाम एएसपी अनिल कुमार भी कोतवाली पहुंचे। सीओ विशाल यादव के साथ घटनास्थल को देखा। गांव के लोगों से बातचीत भी की हैं। पुलिस के मुताबिक करीब 20 दिन पहले उमेश से रामोद की कहासुनी हुई थी। उसी विवाद के चलते प्लानिग के तहत हत्या की गई। शव को हत्या कर गड्ढे में दफन कर दिया था। हालांकि लोगों का कहना है कि इलाके में कच्ची शराब बनती है। उसी के पीने पिलाने में विवाद हुआ। पूर्व में कोई भी रंजिश नहीं थी। शनिवार को पुलिस ने शव को गड्ढे से निकलवाकर हत्या आरोपितों के यहां छापा मारकर चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *