नई दिल्ली:- मोहर्रम की तैयारियों को लेकर जॉय तिर्की ने कहा कि 28 जुलाई को ताजिया की झलक दिखाई जाएगी और 29 को मेन ताजिया निकाला जाएगा। हमने आज अभी भाई चारा कमेटी और अमन कमेटी के साथ बैठक ली है। मैं थोड़ी देर में अपने अधिकारियों के साथ बैठक लूंगा। हमारे पास 62 आवेदन आए हैं और अभी भी आ रही हैं। हमने कल तक आवेदन देने की तिथि आखिरी रखी है। इन 62 में से 10 अहम हैं और इन 10 में से 4 बड़े ताजिया हैं। नार्थ ईस्ट दिल्ली में तंग गलियां होने की वजह से हमने ताजिया आयोजकों से ताजिया की ऊंचाई 10 फीट से कम रखने की अपील की है।
भंडरा थाना परिसर में सीओ दिनेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीओ ने कहा कि असामाजिक तत्व और अफवाह फैलाने वाले पर शांति समिति के सदस्यों की भी निगाह रहेगी। सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से सांप्रदायि सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास आजकल प्रचलन में है। मीडिया पर प्रचारित अफवाह पर ध्यान नहीं दें। किसी भी तरह की अफवाह की सूचना प्रशासन को दिया जाए। ताकि उसका छानबीन प्रशासन द्वारा किया जाए और कार्रवाई हो सके।
मुहर्रम के अवसर पर भंडरा और अकाशी में मोहर्रम मेला का आयोजन 30 जुलाई को होगा। जिसमें आसपास के लोग शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप थाना प्रभारी गौतम कुमार, मुखिया इंद्रदेव उरांव, परमेश्वर महली, सुमित उरांव, टेले उरांव, धनेश्वरी उरांव, सुमंती तिग्गा, बाल कृष्णा सिंह, विवेक सोनी, उमेश्वर नाथ तिवारी, भीम सिंह, मंसूर अंसारी, परवेज अंसारी अंसारी, आफताब आलम आदि मौजूद थे।जगजीवन उरांव, गुलाम मुस्तफा, फिरोज अंसारी, बाबर अंसारी, आफताब आलम आदि मौजूद थे।
कैरो में हुई बैठक में इंस्पेक्टर मंटु कुमार, बीडीओ पवन कुमार महतो, सीओ कमलेश उरांव, थाना प्रभारी शंखनाद उरांव ने त्योहार में आपसी ताल-मेल, प्रेम व भाईचारगी के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। मुहर्रम छोटकी चौकी से लेकर मेला समापन तक का सड़क मार्ग जिससे होकर जुलूस गुजरेगा, इसकी पूरी जानकारी दी गई। अधिकारियों ने मुहर्रम कमिटी को वॉलंटियर्स प्रतिनियुक्त करने का आग्रह किया। उपद्रवियों व नशेड़ियों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
बैठक में जिला परिषद सदस्य सुखदेव उरांव, उपप्रमुख मधूलिका रानी, बीससूत्री सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी, नजीर आलम खान, विशेश्वर प्रसाद दीन, जमील अख्तर, जीतवाहन महतो, अख्तर अंसारी, मोजाहिर अंसारी, इम्तियाज अंसारी, जुल्लू खान, समीद अंसारी, जुबैर अंसारी, जावेद अख्तर आदि मौजूद थे। जोबांग थाना परिसर में थाना प्रभारी शशि शेखर की अध्यक्षता और बगड़ू थाना परिसर में समुदाय के गणमान्य लोगों शांति सौहार्द और आपसी भाइचार की के साथ त्यौहार मनाने पर बल दिया।थाना प्रभारी पंकज शर्मा की अगुवाई में बैठक हुई।