पटौदी ब्यूरो:- इंडियन क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की आज 22 सितंबर को 10वीं डेथ एनिवर्सरी है. मंसूर की बेटी सोहा अली खान और पत्नी शर्मिला टैगोर ने उन्हें याद किया है. वो मंसूर की कब्र पर भी गईं. मंसूर को उनके पैतृक घर, पटौदी पैलेस में दफनाया गया था. सोहा और शर्मिला के साथ सोहा की बेटी इनाया भी मौजूद थीं. बता दें कि मंसूर का निधन 22 सितंबर 2011 को लंग इंफेक्शन के चलते हुआ था.