दिल्ली ब्यूरो :- राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज (22 सितंबर, 2021 को) एक आभासी समारोह में आइसलैंड, गाम्बिया गणराज्य, स्पेन, ब्रुनेई दारुस्सलाम और श्रीलंका के लोकतांत्रिक गणराज्य के राजदूतों/उच्चायुक्तों से परिचय पत्र स्वीकार किए। अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजदूत निम्न हैं:
i. महामहिम श्री गुडनी ब्रैगसन, आइसलैंड के राजदूत
ii. महामहिम श्री मुस्तफा जवारा, गाम्बिया गणराज्य के उच्चायुक्त
iii. महामहिम श्री जोस मारिया रिडाओ डोमिंगुएज, स्पेन के राजदूत
iv. महामहिम श्री दातो अलैहुद्दीन मोहम्मद ताहा, ब्रुनेई दारुस्सलाम के उच्चायुक्त
v. महामहिम श्री अशोक मिलिंडा मोरागोडा, श्रीलंका के लोकतांत्रिक समाजवादी गणराज्य के उच्चायुक्त ।