Dastak Hindustan

सोनभद्र में जे एस पी महाविद्यालय कसया कला में कराया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र के जे एस पी महाविद्यालय कसया में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर रेंजर एवं एनसीसी के कैडेट्स एवं छात्र छात्राओ द्वारा शनिवार को महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के चिफप्राक्टर प्रो रतन लाल सिंह ने कर्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण को आज के परिवेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के द्वारा किया गया। इस मौके पर कदम, अमलतास, नीम, सहजन, आंवला, इमली, अर्जुन, जामुन, बेल, शीशम, अशोक, कनक चंपा, जकरांडा, पीपल, पाकड़, बरगद एवं अन्य शोभाकार प्रजातियों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण अभियान 2023 के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा कम से कम एक पौधे का रोपण किए जाना निश्चित किया गया है, जिसमें 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को समेकित रूप से पौधा लगाया जाएगा।

50% से ज्यादा पौधे लगाने का टारगेट पूर्ण कर लिया गया

आज दिए गए टारगेट में से 50% से ज्यादा टारगेट पूर्ण कर लिया गया है। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक लक्ष्मी रमण पाठक, राजा राम सिंह, रंजू देवी, राजकुमार ,विकास कुमार मेहता, प्रदीप कुमार ,दिलीप पटेल प्राचार्य सरदार वल्लभभाई पटेल आईटीआई ,सत्य प्रकाश गौतम अधीक्षक पारस सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी ,गवर्नमेंट सिंह अधीक्षक इंद्र प्रताप बीटीसी कॉलेज ,जयप्रकाश वर्मा कार्यालय अधिक्षक अभिमन्यु सिंह अधीक्षक जेएसपी महाविद्यालय, प्रोफेसर दिलीप कुमार ,राज मन ,के साथ साथ महाविद्यालय के कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में छात्र छात्राये उपस्थित रहे।

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *