Dastak Hindustan

यवतमाल में हो रही लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव

मुंबई (महाराष्ट्र) :- यवतमाल में हो रही लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखा गया। लोगों के घरों में पानी घुसा।कलेक्टर अमोल येडगे  ने बताया कि यवतमाल के महागांव में बाढ़ में फंसे लोगों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से निकाला जाएगा। बचाव अभियान मौसम में सुधार के बाद शुरू होगा। यवतमाल जिले में घर की दीवार गिरने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई है। SDRF द्वारा 5 अलग-अलग स्थानों पर बचाव अभियान जारी है।

महाराष्ट्र में जारी भारी बारिश के चलते कुछ जिलों में नदी नाले उफान पर हैं। भारी बारिश का असर यवतमाल में भी देखा जा रहा है। मुसलाधार बारिश के चलते जिले में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है और लोगों के घरों में पानी घुस गया। ऐसे में लोगों को पानी के बीच ही आना-जाना पड़ रहा है। यवतमाल से भारी बारिश के बीच पानी में फंसे लोगों का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि लोग पानी के बीच आ जा रहे है।

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है। महाराष्ट्र के यवतमाल में हो रही लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखा गया। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। वहीं, उज्जैन में भारी बारिश से पानी महाकाल मंदिर तक पहुंच गया है। यहां पर पूरा इलाका पानी-पानी हो गया है। उधर, उत्तराखंड में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नन्दप्रयाग, बेलाकुची व पागलनाला में मलबा आने के कारण रोड को बंद कर दिया गया है। देर रात से चमोली में लगातार बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे पर जगह जगह मलबा आ गया।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गई हैं। अलकनंदा नदी 626 मीटर पर बह रही है, इसका खतरे का निशान 627 मीटर है और मंदाकिनी नदी 625 मीटर पर बह रही है, इसका खतरे का निशान 626 मीटर है।

उत्तरकाशी के पुरोला बड़कोट में भारी बारिश से नुकसान हुआ है। गागनानी के पास अत्यधिक बारिश से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में पर अत्यधिक मालवा व पत्थर गया है। वहीं क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के प्रांगण में पानी भरा है। मूसलाधार बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग शिरोहबगर के पास अब चल रहा है तो वही रुद्रप्रयाग डांट पुल के पास पहाड़ी टूटने से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। दोनों राजमार्ग बंद कर दिए हैं। हल्द्वानी नैनीताल राजमार्ग में भारी बरसात की वजह से दोगांव में मलवा आने से यातायात बाधित हुआ है। देर रात से हो रही रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश की वजह से कई सड़कों पर मलबा आ गया है।

देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश से हाहाकार मचा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रखी है। महाराष्ट्र के कई इलाकों में मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई में तो सड़कें तालाब बन गई हैं। वहीं, पालघर आज फिर रेज अलर्ट पर है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *