Dastak Hindustan

बरेका रेलवे सुरक्षा बल बैरक मे रैजिग डे का आयोजन

बैरक ब्यूरो :- रेलवे के 36वें स्थांपना दिवस के शुभ अवसर पर बरेका रेलवे सुरक्षा बल बैरक में रेजिंग डे का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री रणवीर सिंह चौहान ने बल सदस्यों को पूरी निष्ठां एवं लगन के साथ ही ड्यूटी करने एवं ड्यूटी के दौरान आम जनमानस के साथ मधुर व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया ।

• कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बल सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

• रेजिंग डे के शुभ अवसर पर रेसुब बैरक में बने नये मेस का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया ।

आज दिनांक 21 सितम्बर, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल के 36वॉं स्था्पना दिवस के शुभ अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना रेलवे सुरक्षा बल बैरक में रेजिंग डे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर रेसुब के बल सदस्यों द्वारा परेड का आयोजन किया गया। रेजिंग डे परेड में रेसुब की दो टुकडियों ने भाग लिया, जिसका परेड कमांडर निरीक्षक के.एन. तिवारी रहें । रेजिंग डे के शुभ अवसर पर महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त।,रेसुब, रणवीर सिंह चौहान मुख्य अतिथि थे । इस अवसर पर सुरक्षा आयुक्त, रेसुब अजीत कुमार शाही तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेसुब दीपक सिंह चौहान, जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार भी उपस्थित रहें ।

बल सदस्योंं को संबोधित करते हुए मुख्यर अतिथि ने रेसुब ईकाई के समस्त बल सदस्यों एवं उनके परिवारजन को रेसुब स्थापना दिवस की बधाई दी । प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त्, रेसुब ने बल सदस्यों को जानकारी दी कि 20 सितम्बर 1985 को पार्लियामेंट में एक्ट पारित कर रेलवे सुरक्षा बल को आर्म्ड फोर्स का दर्जा दिया गया । मुख्य अतिथि महोदय ने बल सदस्यों को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए प्ररित किया । बल सदस्यों को समन्‍वय पर ध्यान देने के लिए भी प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान आम जनमानस के साथ मधुर व्यवहार करें। इस अवसर पर बल सदस्यों की समस्याओं की जानकारी ली गयी तथा उसके निराकरण हेतु संबंधित करे निर्देशित किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा कोरोना काल में उत्कृरष्ट कार्य करने वाले बल सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । रेजिंग डे के शुभ अवसर पर रेसुब बैरक में बने नये मेस का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी निरीक्षक, प्रशासन पोस्ट् के. के. सिंह तथा उनकी टीम के द्वारा किया गया ।

जन सम्पर्क अधिकारी – राजेश कुमार

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *