विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र के जनपद में सीबीएसई द्वारा नामित प्रशिक्षण केंद्र डीएवी सी.से.पब्लिक स्कूल, राबर्ट्सगंज में *फाइनेंशियल लिटरेसी एण्ड यूज ऑफ डिजिटल टूल* विषयक क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम (सीबीपी) आयोजित किया गया। सीबीएसई द्वारा नामित विषय संसाधक के तौर पर चार्टर्ड एकाउंटेंट पुष्पेंद्र कुमार ने भूमिका निभाई।
इस अवसर पर डीएवी यूपी जोन-डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी ए.के.सिंह, विषय संसाधक चार्टर्ड एकाउंटेंट पुष्पेंद्र कुमार, सेंट जोसेफ हाईस्कूल, राबर्ट्सगंज की प्रधानाचार्य किरन जॉर्ज, डीपीएस, राबर्ट्सगंज के प्रधानाचार्य आलोक सिंह एवं डीएवी सी.से.पब्लिक स्कूल, राबर्ट्सगंज के प्रधानाचार्य डॉ.अंकुर भाटिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसी क्रम में डीएवी स्कूल के प्राचार्य द्वारा समस्त आगंतुकगण को गमले का पौधा देकर सम्मानित किया गया। विषय संसाधक पुष्पेंद्र ने उपरोक्त विषयक जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल उपकरणों के नियम एवं प्रयोग संबंधी तौर- तरीकों के बारे में उत्तम प्रस्तुति दी एवं संबंधित समस्याओं का समाधान भी किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएवी यूपी जोन-डी के क्षेत्रीय अधिकारी ए.के.सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में आर्थिक विकास के साथ-साथ मनुष्य का नैतिक एवं चारित्रिक विकास जरूरी है। हम शिक्षकों को इस हेतु अलख जगाना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ.अंकुर भाटिया ने विषय संसाधक एवं प्रधानाचार्यगण के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कहा कि प्रशिक्षण आज के समय की माँग है। इससे न सिर्फ विषय बोध होता है बल्कि नवीन कौशलों की जानकारी भी प्राप्त होती है। अतः इस प्रकार के प्रशिक्षणों में प्रतिभाग कर ज्ञानवर्द्धन करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन मीना सैनी ने किया। उक्त कार्यक्रम में राबर्ट्सगंज के डी.ए.वी. सी.से. पब्लिक स्कूल,सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, डीपीएस, प्रकाश जीनियस स्कूल, आश्रम पद्धति विद्यालय, एमवीएम पब्लिक स्कूल, नन्हकूराम पब्लिक स्कूल एवं संत कीनाराम पब्लिक स्कूल के शिक्षकगण मौजूद रहे।