रायगढ़ (महाराष्ट्र):- इरशालवाड़ी गांव में हुए भूस्खलन से 16 लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद है। बचाव अभियान जारी है। एस.बी. सिंह, कमांडेंट, 5वीं बटालियन NDRF, ने बताया कि अब तक कुल 21 शव बरामद किए गए हैं। जिसमें से 5 शव आज बरामद हुए हैं। तेज़ बारिश और कम रोशनी के चलते हमने फिलहाल ऑपरेशन को निलंबित कर दिया है।
भूस्खलन में हुई 16 लोगों की मौत
एनडीआरएफ की टीम ने कहा- “भूस्खलन में 16 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। तलाश और बचाव अभियान जारी है।” एएनआई से बात करते हुए, इंस्पेक्टर 5 बीएन एनडीआरएफ राहुल कुमार रघुवंश ने कहा कि बचाव कार्यों के लिए तीन अलग-अलग तरह की खोजें की जा रही हैं ।
अलग-अलग जोन में बांटकर रेस्क्यू अभियान किया जा रहा है
एस.बी. सिंह, कमांडेंट, 5वीं बटालियन NDRF, बताया है कि इस क्षेत्र को अलग-अलग जोन में बांटकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है। बारिश के कारण कीचड़ नीचे गिरने लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार 25 से ज्यादा घर इस भूस्खलन की चपेट में आए हैं। पहाड़ी इलाका होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF को काफी मुश्किलें भी आ रही हैं। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की खालापुर तहसील के एक पहाड़ी आदिवासी गांव इरशालवाड़ी में बुधवार रात हुए भारी भूस्खलन की वजह लोगों के बीच मातम का माहौल छाया हुआ है। अभी तक 100 से अधिक लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। जिले में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश जारी है।
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें