Dastak Hindustan

मिर्जापुर में ब्लास्टिंग से उड़े दो पत्थर, महिलाएं हुई जख्मी 

आत्मा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट

अहरौरा (मीरजापुर):-  एनजीटी द्वारा खनन बंद किए जाने के बाद भी धड़ल्ले से हो रहा है खनन एवं ब्लास्टिंग के बाद भी क्षेत्र के भगवती देई किए जा रहे खनन एवं ब्लास्टिंग से गुरुवार को पत्थर के कई टुकड़े हवा में लहराकर भगवती देई के जफरी स्थित बस्ती में जा गिरा पत्थर का टुकड़ा गिरने से दो महिलाएं घायल हो गई। जबकि कईयों के घर टूट गये। संयोग रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और दर्जन भर लोगों ने थाने पहुंचकर खनन कार्यकर्ताओं के विरोध करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग किया थाने पहुंचे ब्याहुर गांव के भगवती देवी के पहाड़ पर स्थित खनन पट्टा स्थल पर दिव्यांग कंट्रक्शन द्वारा एनजीटी के रोग के बाद भी धड़ल्ले से खनन एवं ब्लास्टिंग का कार्य कराया जा रहा है जब विरोध करते हैं तो उनके जान से मारने की धमकी प्लांट द्वारा दी जाती है।

गुरुवार को पहाड़ पर इतना जोरदार प्लास्टिक कराया गया कि पत्थर के कई टुकड़े उड़कर आ गए जिससे तरुण सहित अन्य महिलाएं घायल हो गई सहयोग रहा कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई दर्जनभर से अधिक की संख्या में थाने में पहुंचे ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों ने आरोप लगाया कि हरित क्रांति अधिकरण द्वारा क्षेत्र के पहाड़ियों में खनन एवं एवं संचालन पर रोक लगाए जाने के बाद भी खनन पट्टा धारक गुंडई एवं दबंगई के बल पर अवैध खनन कर रहे हैं और क्रेशर प्लांट चला रहे हैं इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है एनजीटी में शिकायत करने वाले संपूर्ण मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को ट्वीट कारवाही भी हो रहे खनन एवं ब्लास्टिंग पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *