अभिनेत्री लीना पॉल एक्ट्रेस पर प्रॉड से कमाए गए पति के रुपयों को पर्सनल यूज के लिए खर्च करने का आरोप था. इस सिलसिले में उनसे पूछताछ चल रही थी. एक्ट्रेस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
अभिनेत्री लीना पॉल को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था. अब उन्हें दिल्ली की तीस हजारी मकोका कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि उनके हसबेंड सुकेश चंद्रशेखर पहले से ही जेल में बंद हैं और उन पर 200 करोड़ रुपये के घोटाले का इल्जाम है. पहले ऐसा रिपोर्ट्स में सामने आया था कि उनके पति के चेन्नई स्थित बंगले में 16 कीमती गाड़ियों समेत कई सारे कीमती फैशनेबल ब्रैंड्स के सामान मिले थे. ऐसा माना जा रहा था कि लीना को इस बात की जानकारी थी कि ये सब प्रॉपर्टी उनके पति के फ्रॉड के कमाए पैसों की हैं उसके बाद भी उन्होंने इसका इस्तेमाल किया. पुलिस बहुत बारीकी से मामले की तहकीकात में जुटी थी.