बरेली ब्यूरो:- इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन संस्था बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ सेल्फ डिपेंड बनना सीखा रही हैl लडकियो को खेल जगत में बढ़ावा दे रही है l उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है यह मोहम्मद सुल्तान खान ताइक्वांडो इंटरनेशनल ब्लैक बेल्ट थर्ड की सभी लड़कियां 15 जुलाई को रवाना हुई और 17 /18 जुलाई को बरेली स्पर्श लोन में गेम हुआ सभी बेटियों को आने-जाने रहने की खाने की वीआईपी फैसिलिटी दी गई शबा खान जी की ओर से ताकि उनको किसी तरह की परेशानी है ना हो ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से शबा खान जी को गेस्ट के रूप में सम्मानित किया गया l और बरेली के लोगों ने भी फूल माले से जोरदार स्वागत किया l ऑफिशियल चैंपियनशिप में गोल्ड लेकर आई और अपने वाराणसी सिटी का नाम रोशन किया तथा उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया lउत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन 29th नॉर्थ जोन करेगी एंड पूमसे मेल एंड फीमेल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2020 यह हेड लाइन है *फाइट करेगी*
1:- काजल पटेल सब जूनियर वजन 29kg गोल्ड
2:- चंचल साहनी कैडेट वजन 37kg सिल्वर
3:- सावित्री साहनी जूनियर वजन 59kg गोल्ड
4:- रीना कुमारी जूनियर वजन 40kg सिल्वर
5:- काजल कनौजिया जूनियर वजन 45kg सिल्वर
6:- कोमल कुमारी जूनियर वजन 40kg ब्रांच
बेल्ट कम्पटीशन की प्रथिभगी छात्राएं
1:- काजल पटेल= गोल्ड
2:- सावित्री साहनी = ब्रांच
3:- रीना कुमारी = ब्रांच