Dastak Hindustan

सोनभद्र में कोयला चोरी के प्रकरण में अभियुक्त को ट्रक के साथ किया गिरफ्तार

विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराधियों व कोयला माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाये जा रहे।

दिनांक 21.06.2023 को थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पिपरी डैम पुलिया पास से एनसीएल बीना से झबुआ पावर लिमिटेड मध्य प्रदेश के नाम से ट्रक में कोयला लोड करके उसे चोरी कर मेयर्स अलफर्ड कोल ट्रडर्स बहरी सिधी मध्य प्रदेश से कोयला का कूटरचित दस्तावेज बनवाकर हर हर महादेव कोल एण्ड ट्रान्सपोर्ट कम्पनी दुलहीपुर दीनदयाल नगर मुगलसराय चन्दौली के लिए चोरी करके मण्डी ले जाते हुए पकड़े गए।

ट्रक संख्या UP64AT1973 में चोरी का 23.74 MT लदा कोयला के साथ ट्रक चालक मंगरु सिंह पुत्र ननकू सिंह निवासी ग्राम लोहरा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0- 82/2023 धारा 379, 411, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि बनाम ट्रक चालक मंगरु सिंह पुत्र ननकू सिंह निवासी ग्राम लोहरा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 02. प्रभात (लिफ्टर) पता अज्ञात, 03. रविन्द्र सिंह (मोटर मालिक) पता अज्ञात, 04. रिसल कुमार गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता निवासी साहबगंज जनपद चन्दौली (ट्रक मालिक), 05. मयंक सिंह (मेयर्स अल्फर्ड कोल्ड ट्रेडर्स के संचालक) पता अज्ञात, 06. झबुआ पावर लिमिटेड विलेज वरेला गोरखपुर सिवनी मध्य प्रदेश के ट्रान्सपोर्टर नाम पता अज्ञात, 07. हर हर महादेव कोल एण्ड ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के स्वामी नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

*बरामदगी

1. ट्रक संख्या UP64AT1973 पर चोरी का 23.74 MT लदा कोयला ।

*गिरफ्तार अभियुक्त

1. मंगरु सिंह पुत्र ननकू सिंह निवासी ग्राम लोहरा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम

01. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।

02. उ0नि0 संजय कुमार सिंह, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।

03. मुख्य आरक्षी रामबहादुर, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।

04. मख्य आरक्षी शुभेन्द्र उपाध्याय, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।

05. आरक्षी आशीष कुमार, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।

राज्य से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *