Dastak Hindustan

आज फिर बाजार में देखने को मिली कमजोरी, मिडकैप इंडेक्स गिरा नीचे

नई दिल्ली :- वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कमजोरी दिखाई दे रही है। निफ्टी में 60 और निफ्टी बैंक में 100 अंकों की गिरावट नजर आई। निफ्टी में गिरने वाले शेयर्स में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और सिप्ला के स्टॉक्स शामिल रहे। लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद मिडकैप इंडेक्स की आज जोरदार पिटाई हुई है। मिडकैप इंडेक्स 400 अंक से ज्यादा फिसल गया। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। इसके साथ उन्होंने कम समय में कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

 

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 18800, 18900 और 19000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 18800, 18700 और 18600 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44000, 44100 और 44200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 43800, 43700 और 43500 के स्तर पर नजर आये।

आज का सस्ता ऑप्शनः Polycab

 

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि उन्होंने Polycab पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Polycab की जुलाई की एक्सपायरी वाली 3600 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। प्रशांत सावंत ने कहा कि इसमें 106 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 145/165 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 70 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

इस तरह की अन्य खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *