गोरखपुर (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंपा देवी पार्क में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में डेढ़ हजार जोड़े शादी के बंधन में बंधें। आदित्यनाथ की मौजूदगी में कार्य को संपन्न कराया गया।
मुख्यमंत्री योगी ने नए जोड़ों को दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए जोड़ों को आशीर्वाद दिया साथी ही उन्हें उपहार भी दिया गया। मुख्यमंत्री सीएम योगी गुरुवार पूर्वाह्न चंपा देवी पार्क मैदान में डेढ़ हजार जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर कहा- ‘कि 2017 से अब तक दो लाख से अधिक शादियां’ प्रदेश सरकार करा चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा- ‘कि आधी आबादी को नकार कर कोई भी समाज सशक्त नहीं हो सकता’ है। आधी आबादी के सशक्तिकरण के बिना विकास की अवधारणा को मूर्त रूप नहीं दिया जा सकता। समाज को सशक्त करने के लिए महिलाओं के प्रति अत्याचार को रोकना होगा। सशक्तिकरण के कदम उठाने होंगे। इसे समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार नारी गरिमा की रक्षा व सशक्तिकरण के लिए मिशन मोड में काम कर रही है।