श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर):– भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व अन्य नेताओं ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति बनने के बाद जम्मू कश्मीर की यह पहली यात्रा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर। उपराष्ट्रपति बनने के बाद जम्मू और कश्मीर की यह उनकी पहली यात्रा है। उपराष्ट्रपति धनखड़ गुरुवार को जम्मू विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति विशेष दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे और शीर्ष 10 विद्यार्थियों को स्वर्णपदक भी प्रदान करेंगे।
जम्मू कश्मीर के बाद राष्ट्रीय भवन जाएंगे भारत के उपराष्ट्रपति धनखड़
उपराष्ट्रपति धनखड़ अपनी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन कर पूजा आरती करेंगे । उपराष्ट्रपति का जम्मू और कश्मीर राजभवन का जाने का भी कार्यक्रम है।