हरदोई ब्यूरो:– अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी रामजीवन (28) की शनिवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रात में उसका शव घर के सामने पेड़ से चादर के फंदे से फांसी पर लटकता मिला। उसका शव लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया। भाई जगन्नाथ ने बताया कि रामजीवन गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था।बताया कि गांव का एक युवक शनिवार की रात उसे शराब पिलाने के लिए बहाने घर से बुला ले गया था। इसके बाद रामजीवन बाद वापस नहीं आया।भाई ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसआई छोटेलाल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।