उत्तराखंड:- मां बाराही धाम में पांच दिवसीय विश्व कल्याण महायज्ञ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि योग को यदि हम अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे तो तमाम तरह की व्याधियों को दूर रख सकेंगे। मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और सदैव निरोगी रहें।
मां वाराही धाम देवीधुरा में पांच दिनी विश्व कल्याण महायज्ञ का श्रीगणेश हो गया। मंगलवार को शुभारंभ ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने किया। कहा कि ऐसे महायज्ञ नियमित रूप से हर साल आयोजित कराए जाने चाहिए। शंकराचार्य ने कहा कि मां वाराही देवी की कृपा से यहां आने का सौभाग्य मिलने पर उन्हें आत्मिक आनंद की अनुभूति हो रही है। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में खोलीखाड़ दुबाचौड़ मैदान से हनुमान मंदिर होते हुए परिक्रमा कर कलश यात्रा निकाली।
इस अवसर पर अमरकंटक और डोल आश्रम के संस्थापक स्वामीकल्याण दास, महाराष्ट्र के देवनाथ मठ के स्वामी जितेंद्र नाथ, साध्वी विभानंद गिरी, डंडी स्वामी शंकरानन्द गिरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, आयोजन के प्रेरणास्रोत हीरा बल्लभ आदि शामिल होंगे। व्यवस्थाएं बनाने में रमेश राणा, रोशन सिंह लमगडिय़ा, नंदू पांडेय, अमित लमगडिय़ा, किशन सिंह लमगडिय़ा, जीत सिंह चम्याल, ललित सिंह, दीवान सिंह लमगडिय़ा, गिरीश सिंह, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह कठायत आदि सहयोग कर रहे हैं।