Dastak Hindustan

ज्वाला शक्ति संगठन ने किया बेटा बचाओ अभियान की शुरुआत

वराणसी:- ज्वाला शक्ति संगठन द्वारा बेटा बचाओ अभियान पूरे भारत देश मे चलाया जा रहा है । वर्तमान समय मे संगठन द्वारा 354 आई0पी0सी0 (छेडछाड़) 376आई0पी0सी0 (दुष्कर्म) 498 ए आई0पी0सी0 (दहेज प्रथा) जैसे कानून का समाज मे हो रहे दुरुपयोग के बारे मे लोगो को जागरुक करने व न्याय दिलाने का कार्य किया जा रहा है ताकि समाज मे महिला सम्मान के हित मे निर्मित कानूनो का दुरुपयोग करने वाली कुछ महिलाओ के द्वारा धन उगाही के उद्देश्य से निर्दोष युवावो व परिवारो का दोहन ना हो सके और वास्तविक पीड़िता भी शंका की दृष्टि से ना देखी जा सके ।

वर्तमान समय मे हृदय विदारक घटित घटना अधिवक्ता चेग्वेवारा रघुवंशी के इकलौते पुत्र स्व0 नचिकेता के आत्महत्या के मामले के बाद समाज मे बच्चो के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर स्कूल, प्रशासन और सरकार जुवेनाइल जस्टिस एक्ट का पालन कराने के प्रति संकल्पबद्ध हो इसके लिए भी लोगो को जागरुक करने का कार्य संगठन द्वारा किया जा रहा है ।

उक्त मामले मे पुलिस के उदासीन रवैये के कारण पीड़ित पिता को न्याय दिलाने हेतु न्यायिक मार्ग को प्रशस्त करने के पहल मे भागीदारी करने वाले युवा अधिवक्ताओ का आज सम्मान समारोह व प्रेस वार्ता आर्य समाज मन्दिर मे आयोजित की गयी जिसमे प्रमुख रुप से भागीदारी निभाने वाले युवा अधिवक्ता ऋषिकांत सिंह, सन्दीप कुमार सिंह, रमेश कुमार यादव, अवधेश कुमार सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, अंकुर पटेल, सूर्य कुमार यादव, देवेन्द्र सिंह परमार, कमलेश सिंह कुशवाहा, रजतकांत सिंह, रुद्रकांत सिंह, अजय कुमार प्रजापति, नवीन सिंह नेगुरा, अंकुर प्रकाश सहित 21 अधिवक्ताओ को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाँ0 लेनिन रघुवंशी दलित अधिकारो के लिए संकल्पित मानवाधिकार कार्यकर्ता व 2021 मे नोबेल पुरस्कार हेतु नामित व विशिष्ट अतिथि श्री अभय प्रजापति जी प्रदेश अध्यक्ष स्वाभिमान एकता मंच व विशिष्ट अतिथि श्रुति नागवंशी मानवाधिकार कार्यकर्ती व महिला व बाल अधिकार व बच्चियो के उत्कृष्ट शिक्षा के लिए प्रयासरत व 2021 मे नोबेल पुरस्कार हेतु नामित समाज सेविका द्वारा सम्मानित किया गया |कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाश प्रजापति ज्वाला शक्ति संगठन प्रभारी वाराणसी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन चेग्वेवारा रघुवंशी एडवोकेट पूर्व सन्युक्त मंत्री प्रशासन दी सेण्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी द्वारा किया गया ||

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *