Dastak Hindustan

लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार रहा धड़ाम, आई गिरावट

नई दिल्ली :- आज लगातार शेयर बाजार दूसरे दिन गिरावट के साथ खुला। शेयर को बिल्कुल भी बढ़त नहीं मिली। इसके अलावा नुकसान की तरफ शेयर जाता दिखा। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 312.09 अंक की गिरावट के साथ 62856.21 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 79.90 अंक की गिरावट के साथ 18675.60 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 3,382 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई।

आज ट्रेड होने वाली कंपनियों में से करीब 1,606 शेयर तेजी के साथ और 1,629 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 147 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 137 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 11 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 132 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 96 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

आज के टॉप गेनर

एचयूएल लाइफ का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 640.00 रुपये के स्तर पर खुला।

एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 21 रुपये की तेजी के साथ 1,301.55 रुपये के स्तर पर खुला।

पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 245.45 रुपये के स्तर पर खुला।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 779.05 रुपये के स्तर पर खुला।

विप्रो का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 383.40 रुपये के स्तर पर खुला।

आज के टॉप लूजर

बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 31 रुपये की गिरावट के साथ 1,510.50 रुपये के स्तर पर खुला।

बजाज फिनांस का शेयर करीब 141 रुपये की गिरावट के साथ 7,245.00 रुपये के स्तर पर खुला।

महिन्द्रा एंड महिन्दा का शेयर करीब 19 रुपये की गिरावट के साथ 1,384.00 रुपये के स्तर पर खुला।

एचयूएल का शेयर करीब 29 रुपये की गिरावट के साथ 2,653.55 रुपये के स्तर पर खुला।

सन फार्मा का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 990.90 रुपये के स्तर पर खुला।

 

जानिए कब हुई थी सेंसेक्स की शुरुआत

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का एक सूचकांक सेंसेक्स है। यह एक मूल्य-भारित सूचकांक है। मुंबई शेयर बाजार के लिए इसे 1986 में तैयार किया गया था। तभी से यह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में इस महत्व पूर्ण सूचकांक समझा जाता है। सेंसेक्स में बीएसई की 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है। पहले सेंसेक्स के अंकों की गणना मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर होती है, लेकिन अब फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर की जाती है। सेंसेक्स का आधार वर्ष 1978-79 है। बीएसई के सेंसेक्स में 30 कंपनियों को जगह दी जाती है।

 

जानिए कब हुई थी निफ्टी की शुरुआत

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी है। निफ्टी में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को शामिल कर सूचकांक का स्तर पर तय किया जाता है। निफ्टी सूचकांक निफ्टी दो शब्दों को मिला कर बनाया गया है। यह हैं नेशनल और फिफ्टी। निफ्टी का आधार वर्ष 1995 है। निफ्टी-50 में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आंकड़ों के आधार पर सिलेक्ट किया जाता है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *