चंडीगढ़ (हरियाणा ):- सूरजमुखी के बीज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र में महापंचायत करने के लिए किसान शहर की सड़कों पर उतरे। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि MSP पर खरीद शुरू की जाए। हमने हाइवे जाम नहीं किया है, हम तो केवल यहां पर बैठे हैं।
चारूनी ने कहा कि सरकार को सूरजमुखी बीजों की खरीद 6,400 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्होंने सरकार को सोमवार तक का समय दिया था, लेकिन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा राजमार्ग जाम किए जाने के बाद पुलिस को यातायात को अन्य मार्गों और संपर्क मार्गों के लिए मोड़ना पड़ा। जिस जगह पर किसानों ने राजमार्ग जाम किया था, उसके पास भारी पुलिस बल तैनात था।
हरियाणा सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह एमएसपी पर सूरजमुखी के बीज की खरीद नहीं करेगी, लेकिन भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों का कहना है कि इससे उन्हें नुकसान होगा।मंगलवार को पुलिस ने हाइवे का घेराव कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था।