पंजाब ब्यूरो :–सीएम कार्यालय से अभी अभी पता चला है की अमरिंदर सिंह ने अपने मंत्रिपरिषद के साथ पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।अमरिंदर सिंह इस्तीफा देने से पहले शाम करीब साढ़े चार बजे राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा. इससे पहले, अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की और बार-बार हो रहे ‘अपमान’ को लेकर नाराजगी एवं नाखुशी जताई.पंजाब सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें और उनके मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया है. वह अब से कुछ ही मिनटों में राजभवन गेट पर मीडिया को संबोधित करेंगे.