नई दिल्ली ब्यूरो* 19 सितंबर को किसानों को बातचीत का न्यौता संयुक्त किसान मोर्चा समेत 43 किसान नेताओं को न्योता किसान नेताा राकेश टिकैत का नाम लिस्ट में नहीं है हरियाणा की टॉप अफसरों की कमेटी उनसे बातचीत करेंगी SC के आदेश पर रास्ता खुलवाने को लेकर बातचीतमुरथल में मीटिंग के लिए भेजा गया न्यौताहरियाणा सरकार की ओर से स्टेट लेवल कमेटी बनाई गई।