Dastak Hindustan

आज से खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब का फाइनल

नई दिल्ली :- आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब का फाइनल खेला जाएगा। यह मैच इंग्लैंड में खेला जाएगा जो की दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब के लिए भिड़ने को तैयार हैं। जिसका फाइनल 7 जून को इंग्लैंड के ओवल में शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया 2021-23 में 19 टेस्ट में 66.67 अंक के साथ डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में शीर्ष पर रहा।

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कंगारूओ को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।ओवल मैदान के इतिहास में यह पहला मौका है, जब जून में टेस्ट मैच खेला जाएगा। आमतौर पर यहां टेस्ट मैच सितंबर में आयोजित किए जाते हैं। उस समय सरफेस रुखी होती है। इसलिए ओवल ग्राउंड स्पिनर्स को मदद देता है। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। टीम 2021 में न्यूजीलैंड से हारकर रनरअप रही थी। वहीं, कंगारू का पहला टेस्ट फाइनल है। यह मुकाबला ड्यूक बॉल से खेला जाएगा।

पिच रिपोर्ट

सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों की मेजबानी का रिकॉर्ड लंदन के ओवल मैदान के नाम है। इस पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। मौसम के आधार पर पिच का अंदाजा लगाना कठिन है। इस हिसाब के पिच बॉलर्स और बैट्समैन दोनों के लिए उपयोगी हो सकती है। इस ग्राउंड पर टॉस अहम भूमिका निभाता है। टीमें टॉस जीतकर अक्सर पहले बल्लेबाजी चुनती हैं। मैदान में ग्रीन सतह नहीं होने से यहां तेज गेंदबाजों का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।

वेदर रिपोर्ट

एक्यूवेदर के अनुसार, डब्ल्यूटीसी फाइनल के चौथे दिन (10 जून) बरसात हो सकती है। इस दिन बारिश की 60% संभावना है। मुकाबला 7 से 11 जून तक खेला जाएगा। 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है। मैच के चौथे दिन को छोड़कर बाकी दिनों में बरसात के आसार नहीं है। 7-8 जून को 1 फीसदी और 9 जून को 4 फीसदी बारिश की संभावना है। 11 जून को 1 फीसदी और रिजर्व डे पर 7 फीसदी बारिश का अनुमान है।

कहां और कैसे देखें मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। मैच दोपहर 03 बजे से शुरू होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शमी, सिराज, शार्दुल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *