Dastak Hindustan

आज लखीमपुर खीरी में अखिलेश यादव ने ट्रेन हादसे को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

लखीमपुर खीरी:- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि यह सरकरा कह रही है कि हमारे पास कई इंजन हैं। उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना कहा की ट्रिपल इंजन की सरकार ने उड़ीसा में तीनों इंजन उड़ा दिए।

अखिलेश ने कहा की कहते थे ट्रेन में कवच है। आपको पता होगा बीजेपी की सरकार के जो मंत्री थे। वह सरकार कहती थी कि ट्रेन में ऐसे कवच लगाए गए जो इलेक्ट्रॉनिक कवच है। इसके अंदर भी अगर ट्रेन पीछे से आएगी तो भी सिग्नल मिल जाएगा और आगे से इंजन टकराने के लिए आएंगे तभी सिग्नल का पता चल जाएगा। बताओ उड़ीसा में कहां चला गया ये कवच। बीजेपी ने नहीं बनाया था ।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार अगर जागरूक होती तो यह हादसा नहीं होता क्योंकि सरकार जानती है कि सरकार के सभी सिग्नल फेल हुए थे। जो टेस्ट हो रहे थे उसमें फेल हो रहे थे और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक कवच फेल हो गया।

रेलवे की तरफ से बताया गया कि ट्रेन नंबर 12481 कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन के (शालीमार-मद्रास) मेन लाइन से गुजर रही थी उसी वक्त डिरेल होकर वो अप लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। ट्रेन फुल स्पीड में थी इसका परिणाम यह हुआ कि 21 कोच पटरी से उतर गए और 3 कोच डाउन लाइन पर चले गए।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *