भागलपुर (बिहार):- भागलपुर में पुल गिरने की घटना पर धनंजय कुमार ने बताया कि हमने दुर्घटनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर नाव का परिचालन शुरू कराया है। मामले में उच्च स्तरीय जांच होगी। यहां कोई दुर्घटना न हो इसके लिए दो पाली में फोर्स और मजिस्ट्रेट तैनात हैं।
आपको बता दें कि बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल एक बार फिर जमींदोज हो गया। निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया। वहीं पुल पर ड्यूटी कर रहे दो गार्ड भी हादसे के बाद से लापता हैं। SDRF की टीम इनकी तलाश कर रही है। अगुवानी के तरफ से पुल के पाया नंबर 10,11,12 के ऊपर का पूरा सुपर स्ट्रक्चर गिर गया है जो लगभग 200 मीटर का हिस्सा होगा।
हालांकि, हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है। यह भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है। घटना रविवार शाम की है। इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
1750 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला गंगा नदी पर यह पुल भरभराकर गंगा नदी की धार में समा गया। इसका वीडियो जो लोगों ने अपने कैमरे मैं कैद किया वह बहुत खौफनाक है। हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकासन की कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी जरूर मच गई।