Dastak Hindustan

मनोहर लाल खट्टर ने UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को किया सम्मानित

चंडीगढ़ (हरियाणा):- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा 2022 उत्तीर्ण करने वाले राज्य के उम्मीदवारों को सम्मानित किया।संघ लोकसेवा आयोग ने सिविल सेवा 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। घोषित परिणाम में फतेहाबाद के हिस्से में बड़ी उपलब्धि आई है।

जिला फतेहाबाद के गोरखपुर निवासी अभिनव सिवाच ने हरियाणा में पहला स्थान और देश में 12वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। अभिनव के पिता सतबीर सिवाच असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्रर हैं और उसके चाचा ललित सिवाच आईएएस ऑफिसर हैं और वह फिलहाल सोनीपत डीसी पद पर तैनात हैं। इनका परिवार हिसार में रह रहा है।

उन्होंने कहा कि यह गति और प्रगति बनी रहे और सरकार भी अपनी तरफ से पूरी तरह जोर लगाएगी, मेरिट वालों को आगे रखेगी। सरकार का मिशन मेरिट जारी रहेगा। इस दौरान सीएम ने अभिनव सिवाच से उनके दिल्ली एसडीएम पद पर होने तथा पहले हरियाणा में नायब तहसीलदार के तौर पर कार्यरत होने बारे भी बातचीत की।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *