दिल्ली:- पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया भारतीय रेलवे में OSD (खेल) के पद पर फिर से नियुक्त हुए।ANI से पहलवान साक्षी मलिक ने बातचीत की बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और यह एक सामान्य बातचीत थी। हमारी केवल एक ही मांग है और वह है उन्हें (बृजभूषण सिंह) गिरफ्तार करना। मैं विरोध से पीछे नहीं हटी हूं, रेलवे में OSD के रूप में मैंने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है।
साक्षी मलिक ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम विरोध करते रहेंगे। हम पीछे नहीं हटेंगे। उसने (नाबालिग लड़की) कोई प्राथमिकी वापस नहीं ली है, यह सब फर्जी है।
रविवार को सोनीपत में पहलवानों के समर्थन में महापंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमें बजरंग पूनिया ने खिलाड़ियों की महापंचायत करने का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि 28 मई को दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों के साथ जो किया गया उससे साक्षी और विनेश टूट गए हैं। इसके अगले ही दिन खबर सामने आई है कि साक्षी ने अपनी रेलवे की नौकरी ज्वाइन कर ली है।