पंजाब:- बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने रविवार रात सीमांत गांव रतन खुर्द के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। सर्च अभियान के दौरान जवानों ने गांव के बाहर स्थित एक खेत से क्षतिग्रस्त ड्रोन हेरोइन के तीन जिनमें 3.2 किलो हेरोइन के साथ बरामद किए। बीएसएफ ने इसकी सूचना पंजाब पुलिस को दे दी है।
बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक बीएसएफ की टुकड़ियां रविवार रात अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर गश्त कर रही थी। इस दौरान सीमांत गांव रतन खुर्द के पास गश्त कर रही बीएसएफ की टुकड़ी ने रात करीब पौने दस बजे पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनी। बीएसएफ के जवानों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। गांव के बाहर किसी खेत में उसके गिरने की आवाज आई ।
जवानों ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी।और गांव के पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया। सर्च में गांव के बाहर स्थित एक खेत से क्षतिग्रस्त काले रंग का ड्रोन बरामद किया गया। जवानों ने इस ड्रोन से बंधी हेरोइन की कंसाइनमेंट मिली जो पाकिस्तानी तस्करों ने तीन पैकेटों में भेजी थी। इन पैकेटों में 3 किलो 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।Sorce-ANI