Dastak Hindustan

DCP निपुन अग्रवाल ने 30 मई को धर्मांतरण मामले में मीडिया से बातचीत की

दिल्ली:- DCP निपुन अग्रवाल ने बताया कि 30 मई को थाना कविनगर में बहला फुसला कर धर्मांतरण का एक अभियोग पंजीकृत हुआ था। इसमें 2 लोग नामजद थे। हमें मामले में बद्दो नामक एक व्यक्ति के बारे में पता चला जिसका असली नाम शाहनवाज मकसूद खान है। उसकी गिरफ़्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है। इसके साथ ही एक मौलवी(अब्दुल रहमान) का भी नाम सामने आया था। एक नाबालिग जैन और 2 हिंदू लड़कों को बहला फुसला कर धर्मांतरण कराने में इसकी अहम भूमिका रही है। इसके संबंध में हमें साक्ष्य मिले हैं।

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद में पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। इसमें एक मौलाना को गिरफ्तार किया गया है। इसमें ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से बच्चों को आकर्षित करके उनका धर्मांतरण कराया जा रहा था। अब तक पुलिस को मामले में तीन पीड़ितों की जानकारी मिली है। वहीं, चौथे पीड़ित बच्चे के बारे में भी पुलिस को सुराग मिल गया है। मामले के तार महाराष्ट्र से जुड़े हैं। मुख्य आरोपी महाराष्ट्र में रहता है, जिसकी तलाश के लिए गाजियाबाद पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र रवाना हो गई है।

डीसीपी ने कहा कि मामले की जांच के बाद मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम को मुंबई भेजा गया है। मौलवी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह भोले-भाले नाबालिगों को विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के पुराने वीडियो दिखाता था। गौरतलब है कि क्षेत्र के एक नाबालिग जैन लड़के के कथित धर्मांतरण में भी पुलिस मौलवी की भूमिका की जांच कर रही है।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *