बालासोर (ओडिशा):- उड़ीसा में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे के बाद पूरे देश में त्रासदी मची है। जिस स्थान पर यह घटना हुई थी उसे स्थान से अभी-अभी हावड़ा पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस निकली है। हादसे के 51 घंटे के भीतर भारतीय रेलवे ने प्रभावित पटरियों पर ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू कर दी।
इससे पहले आज रेल मंत्रालय ने ओडिशा के बालेश्वर में तीन ट्रेनों के हादसे की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच की मांग की। शुक्रवार को हुए इस हादसे में 275 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जिसे देश के सबसे भीषण हादसों में से एक है।
रेलवे ने कहा कि गलत सिग्नल के कारण कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसका इंजन और कोच एक लूप लाइन पर खड़ी लौह अयस्क से लदी एक मालगाड़ी से टकरा गए। हालांकि, आलोचकों ने रेलवे की एक ऑडिट रिपोर्ट को हरी झंडी दिखाई है जिसमें रेल सुरक्षा में कई गंभीर चूकों का हवाला दिया गया है। रिपोर्ट को पिछले साल सितंबर में संसद में पेश किया गया था।