बालासोर (ओडिशा):- ओडिश के बालासोर में रेल दुर्घटना के बाद प्रभावित पटरियों पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हुई। आपको बता दें कि सोमवार सुबह से अब तक दो एक्सप्रेस चल चुकी है। पहले सलीमा एक्सप्रेस प्रभावित रेल लाइस से गुजरी और बाद में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस। बीती रात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में मालगाड़ी का परीक्षण किया गया था।
बीते दिन रेलवे ने तेजी से दुर्घटनास्थल पर ट्रैक को ठीक करने का काम किया। इसकी निगरानी के लिए खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वहां मौजूद रहे। वैष्णव आधी रात कर वहीं रेल कर्मियों को निशानिर्देश देते रहे थे।
रेलवे ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना की सीबीआई से जांच की सिफारिश की है। दुर्घटना में अब तक 275 यात्रियों की मौत हो चुकी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार शाम भुवनेश्वर में कहा, ‘हमने तीन ट्रेन से जुड़ी दुर्घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की है, जिसमें 275 लोगों की जान चली गई और 1,000 से अधिक घायल हुए हैं।’
राज्य सरकार की मदद के साथ केंद्र बालासोर, कटक और भुवनेश्वर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायल मरीजों को हरसंभव उपचार मुहैया करा रहा है। वैष्णव ने कहा, ‘अस्पतालों में मरीजों को हर सुविधा दी जा रही है। चिकित्सकों की टीम चौबीसों घंटे मरीजों की देखभाल कर रही है।’ उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
Source ANI