इंदौर:- उज्जैन केेेेे महाकाल के मंदिर में दर्शन पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ शुक्रवार की दोपहर उनके पहुंचने पर वातावरण में एक अलग प्रकार का उजास था। संपूर्ण वातावरण हर-हर महादेव की ध्वनि से गूंज रहा था। यह प्रकाश एवं ऊर्जा इसीलिए भी यहां दिख रही थी क्योंकि सनातन का सदैव से ध्वज वाहक रहा नेपाल देश से वर्षों बाद कोई प्रधानमंत्री महाकाल की शरण में आया था।
भेंटस्वरूप 100 रुद्राक्ष एवं 51 हजार रुपये नकद राशि में अर्पित किए
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने भगवान महाकाल का पूजा अर्चना की। महाकालेश्वर मंदिर में नेपाल से लाए गए विशेष भेंटस्वरूप 100 रुद्राक्ष एवं 51 हजार रुपये नकद राशि में अर्पित किए। इस अवसर पर उनकी बेटी गंगा दाहाल एवं नेपाल से आए हुए सभी अतिथियों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए।
महानिर्वाणी अखाड़े में महंत विनीत गिरि महाराज ने मंदिर पहुंचने पर उनका सम्मान किया।
नेपाल के प्रधानमंत्री समेत सभी अतिथि शंख, डमरू की मंगल ध्वनि सुनकर भी अत्यधिकअभिभूत नजर आ रहे थे। उनके आगमन के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि भारत के सबसे स्वच्छ शहर एवं देवी अहिल्या की पवित्र नगरी इंदौर में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ जी का हृदय से स्वागत करता हूं।
मैं बाबा पशुपतिनाथ से प्रार्थना करता हूं
नेपाल और भारत ना सिर्फ प्राचीन राष्ट्र हैं बल्कि हमारी संस्कृति, सभ्यता और संस्कार भी हमेशा से एक ही रहे हैं। प्रधानमंत्री नेपाल से निवेदन है कि आज आप उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर नेपाल की जनता के कल्याण और विकास का आशीर्वाद लीजिए और मैं बाबा पशुपतिनाथ से प्रार्थना करता हूं कि दोनों राष्ट्र सदैव विकास कल्याण और आपसी सद्भाव के पथ पर निरंतर प्रगति करें। जय बाबा महाकाल जय बाबा पशुपतिनाथ
नेपाल के प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर यहां आए हैं। प्रचंड के साथ उनकी पुत्री गंगा दाहाल, नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महंत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक व परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल भी आए हैं। सभी अतिथियों ने भगवान महाकाल के दर्शन कर सभी ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। Source-ANI