शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश):- शाहजहांपुर में एक मुस्लिम लड़के द्वारा नाबालिक लड़की को भगा कर उससे शादी करने और उसका वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है।
ASP सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि लड़की के परिवार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को बरामद कर लिया गया है। लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया है। अभियुक्त फहीम खान को गिरफ़्तार कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला
शाहजहांपुर में नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग को बरामद कर उसको मेडिकल के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। 28 मई को नाबालिग के गायब होने और परिवार ने कालोनी में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के युवक पर प्रेम प्रसंग में फंसाकर उसको भगा ले जाने का आरोप लगाया था। परिवार ने बेटी की जान का खतरा बताया था। मामला दो समुदाय के बीच होने के चलते पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर नाबालिग को बरामद करने के लिए टीम गठित कर दी थी।
Source ANI