Dastak Hindustan

मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर 140 हथियार सौंपे गए

मणिपुर:- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर 140 हथियार सौंपे गए। मणिपुर में हिंसा के बाद शांति कायम करने की कोशिशों का बड़ा असर हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की अपील के बाद प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर एक जून को 140 हथियार सरेंडर किए गए हैं।

गृह मंत्री ने 24 घंटे पहले ही अपील की थी कि जिनके पास भी हथियार हैं वो खुद ही आकर पुलिस को सौंप दें नहीं तो राज्य में हथियारों की जब्ती के लिए पुलिस जांच अभियान चलाएगी। इनमें एसएलआर 29, कार्बाइन, एके, इंसास राइफल, इंसास एलएमजी, .303 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, .32 पिस्टल, एम16 राइफल, स्मोक गन और आंसू गैस, स्थानीय निर्मित पिस्तौल, स्टन गन, संशोधित राइफल, जेवीपी और ग्रेनेड लांचर शामिल हैं।

इसके अलावा जिरिबाम में आठ घंटे (सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच), थौबल और काकिंग में सात घंटे (सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच), चुराचांदपुर और चंदेल में 10 घंटे (सुबह 5 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच), टेंग्नौपाल में आठ घंटे (सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक), कांगपोकपी में 11 घंटे (सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक) और फेरजोल में 12 घंटे (सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक) कर्फ्यू में ढील रहेगी। तामेंगलोंग, नोनी, सेनापति, उखरुल और कामजोंग में कर्फ्यू नहीं है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *