Dastak Hindustan

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर

उज्जैन (मध्य प्रदेश): नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल अपने द्विपक्षीय संबंधों को हिमालय की ऊंचाइयों तक ले जाने की कोशिश करेंगे। दोनों देश सीमा मुद्दे सहित सभी मामलों को हल करने की कोशिश करेंगे। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने मीडिया से कहा कि उन्होंने और प्रचंड ने भविष्य में दोनों देशों के बीच साझेदारी को ‘सुपर हिट’ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।

इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद उज्जैन से पुन: इंदौर आएंगे और राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही वह देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का कचरा प्रबंधन भी देखेंगे।

मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि नेपाल और भारत दोनों ही प्राचीन और महान राष्ट्र है। ऐसा लगता है कि शरीर दो हैं लेकिन संस्कृति, सभ्यता और संस्कार एक है। उसी भाव से हमने मध्य प्रदेश की परंपरा के अनुरूप नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वागत किया है। मुझे उम्मीद है कि उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध और प्रगाढ़ होंगे।

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के मुताबिक 1000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, शहर के विभिन्न इलाकों के ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक अतिथियों के स्वागत के लिए महाकाल लोग के आसपास और प्रमुख मार्गों पर सजावट की गई है।

Source ANI

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *