Dastak Hindustan

मोहन भागवत शिवाजी महाराज के 350वें राज्याभिषेक “शिवराज्याभिषेक’ समारोह में हुए शामिल

नागपुर (महाराष्ट्र): देश के महान योद्धा-राजा शिवाजी के राज्याभिषेक  की 350 वीं वर्षगांठ के खास अवसर पर आज महाराष्ट्र के नागपुर में शिव राज्याभिषेक सोहला समिति द्वारा एक ख़ास कार्यक्रम और समारोह हुआ। वहीं इस समारोह में RSS प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए ।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिवाजी महाराज का स्वराज ही हिंदू राष्ट्र है। उन्होंने आगे कहा- जैसे गर्मी में वर्षा कि बौछारें सुखद लगती है वैसे ही स्वतंत्रता के 75 वर्ष बाद इस प्रकार कि सुखद भावनाओं का अनुभव हम जैसे कर रहे है, वैसे चिंतित करने वाला दृश्य भी हमें परिस्थिति में मिल रहा है।

संघ प्रमुख ने आगे कहा- पूरी दुनिया में इस्लाम का आक्रमण हुआ, स्पेन से मंगोलिया तक छा गया। धीरे-धीरे वहां के लोग जागे, उन्होंने आक्रमणकारियों को परस्त किया। तो अपने कार्य क्षेत्र में इस्लाम सिकुड़ गया। सबने सब बदल दिया। अब विदेशी तो यहां से चले गए लेकिन इस्लाम की पूजा कहां सुरक्षित चलती है, यहीं सुरक्षित चलती है। कितने शतक हुए यह सह जीवन चल रहा है। इसको न पहचानते हुए आपस के भेदों को ही बरकरार रखने वाली नीति चलाना, ऐसा करेंगे तो कैसे होगा।

प्रमुख किलों के पुनरुद्धार और संरक्षण के लिए 300 करोड़ रुपये की राशि भी खर्च की जाएगी

जानकारी हो कि, हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक, मराठा योद्धा 6 जून 1674 को रायगढ़ किले में सिंहासन पर चढ़े और छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में जाने गए। शिवनेरी किला, जहां उनका जन्म हुआ था, वहां छत्रपति महाराज के जीवन और समय पर एक संग्रहालय बनाया जाएगा और उनके गौरवशाली युग के प्रमुख किलों के पुनरुद्धार और संरक्षण के लिए 300 करोड़ रुपये की राशि भी खर्च की जाएगी।

वहीं शिंदे सरकार पुणे के अम्बेगांव में छत्रपति शिवाजी महाराज थीम पार्क स्थापित करने के लिए 50 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुंबई, अमरावती, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर और नागपुर में 250 करोड़ रुपये की लागत से छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन की कहानी कहने के लिए ऑडियो-विजुअल मीडिया सुविधाओं वाले सार्वजनिक पार्क भी विकसित किए जाएंगे।

Source ANI

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *