Dastak Hindustan

श्रीनगर में पशु व भेड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए मनाया गया विश्व दुग्ध दिवस

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): श्रीनगर में पशु और भेड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने विश्व दुग्ध दिवस मनाया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आज डेयरी सेक्टर न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति देने बल्कि देश भर के करोड़ों लोगों की आजीविका का महत्वपूर्ण सोर्स बन गया है।

केंद्रीय पशुपालन और डेयरी विभाग जम्मू-कश्मीर सरकार के कृषि उत्पादन विभाग के सहयोग से श्रीनगर में विश्व दुग्ध दिवस मनाएगा। दोनों विभागों ने संयुक्त रूप से पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के लिए दो दिन के सम्‍मेलन का भी आयोजन किया है। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परुषोत्तम रूपाला कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि होंगे। श्री रूपाला चारे से संबंधित एक अभियान की भी शुरुआत करेंगे। कई राज्‍यों के पशुपालन मंत्री और वरिष्‍ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है 

विश्व दुग्ध दिवस, हर साल 1 जून को मनाया जाता है, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा दुनिया भर में दूध की खपत और लाभों को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2001 में बनाया गया था। इस दिन का लक्ष्य हमें डेयरी उद्योग से संबंधित किसी भी तरह से संभव पहल के बारे में जागरूकता बढ़ाने और समर्थन करने का मौका प्रदान करना है।

विश्व दुग्ध दिवस 2023 की थीम

worldmilkday.org अनुसार, विश्व दुग्ध दिवस 2023 का विषय “Showcasing how dairy is reducing its environmental footprint, while also providing nutritious foods and livelihoods.” है।

Source- ANI

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *