लखनऊ(उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके सरकारी आवास, 5 कालिदास आवास पर राज्य में बाढ़ की तैयारियों के संदर्भ में एक बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने संवेदनशील जनपदों के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश देते हुए कहा कि जिलाधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें। सभी जिलों में चाक-चौबन्द व्यवस्था हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय जन-धन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने 15 जून तक बाढ़ प्रबंधन की तैयारियां पूरी कर लें। सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ की दृष्टि से 24 जिले अतिसंवेदनशील हैं। वहां समय से पहले सारी तैयारियां कर लेनी चाहिए।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ठेके-पट्टों से अपराधी/माफिया छवि के लोग दूर रहें। इन मामलों में शासकीय अधिकारी/कर्मचारी संलिप्त मिले तो उन पर भी कार्रवाई होगी। सीएम ने सभी जिलों के डीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी संवेदनशील/अति संवेदनशील स्थलों का भौतिक निरीक्षण करें।