लखनऊ(उत्तरप्रदेश):- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना का अब एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने स्कूटी सवार पति-पत्नी और दो बच्चों को पहले जोरदार टक्कर मारी और उसके बाद उन्हें घसीटते हुए 100मीटर दूर तक ले गया। हादसे के बाद कार पास लगे खंभे से टकराकर वहीं रुक गई। इस हादसे में एक ही झटके में पूरे परिवार की दर्दनाक मौत हो गई।
लखनऊ डीसीपी कासिम आबिदी ने बताया कि कल रात 2 बजे के करीब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो चालक नशे में था। स्कूटी पर 4 लोग सवार थे। चारों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
विकासनगर इंस्पेट्कर शिवानंद मिश्रा का कहना है कि उन्होनें स्कार्पियों के नंबर के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि हादसे के समय गाड़ी में कितने लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए जताया दुःख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।