Dastak Hindustan

सोनभद्र में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार से पाच ग्राम पंचायतों को किया जाएगा सम्मानित

विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में सतत विकास लक्ष्यों के आधार पर निर्मित 9 विशिष्ट थीमो में विभिन्न कार्य कलापो के आधार पर जनपद के 5 ग्राम पंचायत को चुना जाएगा जिसके तहत पंचायतों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया है कि पिछले साल मुख्यमंत्री द्वारा आदेश के क्रम में जिस जनपद में अच्छे कार्य प्रणाली व बेहतर ग्राम प्रधान प्रणाली में विकसित और अच्छे कार्य किए जाएंगे जिसको लेकर उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा ।

उसी क्रम में जनपद सोनभद्र के शासन द्वारा ग्राम पंचायतों में भुखमरी से मुक्त गांव स्वच्छ व सुजलग्राम हरियाली से भरपूर ग्राम शिक्षित ग्राम स्वच्छ ऊर्जा युक्त ग्राम आदि जैसे नौ मानकों पर खरा उतरने पर जनपद की 5 ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया जाएगा ।

पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर किए गए कार्यों का जिला स्तर पर सत्यापन अधिकारियों की टीम करेगी मिले अंकों के आधार पर राज्य स्तर पर जिले के 5 गांव का चयन कर शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा जिसमें प्रथम पुरस्कार पाने वाली ग्राम को 1100000 रुपए की धनराशि मिलेगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जून से विभागीय पोर्टल पर शुरू कर दी जाएगी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *