रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट
घोरावल ( सोनभद्र):- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा डॉ0 यशवीर सिंह के निगरानी में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे आज दिनांक-30.05.2023 को थाना करमा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-138/2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त सेराज शाह उर्फ छोटक पुत्र शहादत शाह निवासी सोहदवार थाना सयैदराजा जनपद चन्दौली के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई की गई।
अभियुक्त द्वारा बालू का अवैध रुप से खनन कर प्राप्त धन से खरीदी गई 01 पिकअप को अवैध बताकर तोड़ा गया। योद्धा संख्या यू0पी0 67 AT 7328 जिनका कुल अनुमानित कीमत 05.25 लाख रुपये की चल संपत्ति को जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार नष्ट किया गया ।