मुंबई (महाराष्ट्र):- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बयान देते हुए कहा कि आज मंत्रीमंडल बैठक में किसानों के लिए निर्णय लिए गए हैं। केंद्र सरकार ने सालाना 6,000 रुपया किसानों को देने का निर्णय लिया था ठीक वैसा ही निर्णय राज्य की ओर से लिया गया जिसमें 6,000 रुपए राज्य की ओर से किसानों के काते में दिए जाएंगे।
महाराष्ट्र के किसानों के लिए यह खुशखबरी है। महाराष्ट्र कैबिनेट से मंगलवार को नमो किसान निधि योजना को मंजूरी मिल गई। केंद्र सरकार की तर्ज पर लाई गई इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार भी किसानों के खाते में सीधे 6000 रुपये सालाना जमा करेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि आज मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों के लिए कई निर्णय लिए गए हैं। नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना प्रदेश में लागू की जाएगी।
क्या है किसान निधि योजना:-
यह योजना केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकारें, ये दोनों ही कई ऐसी योजनाओं का संचालन कर रहे हैं जिनका लाभ एक बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंच रहा है। इन योजनाओं पर सालाना लाखों-करोड़ों रुपये खर्च भी किए जाते हैं। ठीक ऐसे ही एक और योजना है जिस पर सरकार सालाना काफी पैसे खर्च करती है और वो है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना में किसानों की आर्थिक मदद की जाती है ताकि वो खेती के लिए जरूरी सामान खरीद सके। इस योजना के लाभार्थियों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये यानी कुल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। ऐसे में इस बार किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार है। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि ये किस्त कब तक किसानों को मिल सकती है।