मेरठ(उत्तरप्रदेश):- मेरठ के सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक कॉलोनी में एक 8 वर्षीय बच्ची को पिटबुल कुत्ते ने काट लिया है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी स्थिति ठीक है। मामले में तहरीर के आधार पर FIR दर्ज़ कर कार्रवाई की जा रही है। सुधीर उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं और फिलहाल नारकोटिक्स विभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि बेटी वर्णिका (8 वर्ष) रोजाना की तरह कॉलोनी में घर के पास साइकिल चला रही थी। पड़ोस में रहने वाला राजकुमार अपने पिटबुल कुत्ते को घूमा रहा था।
पिछले कई दिनों से था आंतक
बता दें कि जिले में बीते दिनों भी पिटबुल का आतंक देखने को मिला था। खरखौदा थाना क्षेत्र के नरहेड़ा गांव में 9 साल का मासूम घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक पिटबुल कुत्ते ने मासूम पर हमला बोल दिया था। इसके बाद उसे इलाज के लिए ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मासूम को दिल्ली रेफर कर दिया। हालांकि तब पुलिस ने पिटबुल तो पकड़ लिया थ। लेकिन, उसके मालिक के बारे में आज पता नहीं चल पाया।
थाना प्रभारी कंकरखेड़ा नीरज मलिक क्या कहा
थाना प्रभारी कंकरखेड़ा नीरज मलिक का कहना है कि पिटबुल के हमले में घायल बच्ची के परिजनों की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इसी 18 मई को मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में भी पिटबुल कुत्ते ने 9 साल के सूफियान पर हमला कर दिया था। पिटबुल ने उसके शरीर पर कई जगहों पर काट खाया था। इस घटना में हैरानी की बात ये थी कि किसी ने अपने पिटबुल कुत्ते को आवारा छोड़ रखा था।