Dastak Hindustan

सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल में बदलाव से बायोफ्यूल इंडस्ट्री में आएगा बड़ा बदलाव : हरदीप सिंह पुरी

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) :- केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया रिपोर्ट्स के ‌सामने कहा कि अगर हम 1% ब्लेंडिंग को भी सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल में बदलने में सफल रहे तो एक बड़ा बदलाव बायो फ्यूल इंडस्ट्री में आएगा। इसके साथ कृषि क्षेत्र में भी बड़ा बदलाव आएगा। यूपी सरकार ने बायोमास को लेकर प्रगतिशील नीतियां बनाई हैं। कुछ दिनों में मैं तेल विपणन कंपनियों के अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश जाऊंगा। हमारा लक्ष्य 5000 CBG प्लांट लगाने का है। अभी हमारे पास 50 कार्यरत प्लांट हैं, बहुत सारे प्लांट और तैयार करने हैं।

बायोगैस आधारित विद्युत उत्पादन कार्यक्रम

इस योजनान्तर्गत मंत्रालय द्वारा अनुमोदित डिजाइन एवं ड्राइंग के अनुसार 3 से 250 के0वी0 क्षमता के संयंत्रों की स्थापना डेयरी आदि स्थलों पर बायो गैस संयंत्र से उत्पन्न गैस से जनरेटर द्वारा की जा रही है। लाभार्थी द्वारा संयत्र का निर्माण किये जाने के उपरान्त रू0 40,000/- से रू0 30,000/- प्रति के0वी0 अवरोही क्रम में मंत्रालय द्वारा इस प्रयोजन हेतु प्रतिपूर्ति आधार पर अनुदान अनुमन्य है। 85 घन का बायोगैस संयंत्र। एम। लगभग 150 पशुओं से क्षमता स्थापित की जा सकती है, जिसमें से 100 यूनिट प्रतिदिन विद्युत शक्ति एवं 10 केवी क्षमता के 100 प्रतिशत बायोगैस संचालित जनरेटर से 267 टन उच्च गुणवत्ता वाली जैविक खाद प्राप्त हो रही है, जिसकी लागत लगभग रु. 16 है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *