Dastak Hindustan

जम्मू कश्मीर में हुए हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर):- जम्मू कश्मीर के झज्जर कोटली इलाके में आज सुबह एक भयानक और रूह कपा देने वाला हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना झज्जर कोटली इलाके की है। यात्रियों से भरी बस अमृतसर से कटरा के लिए जा रही थी कि अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। नीतीश कुमार ने इस दुर्घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है।

 

मुख्यमंत्री ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि जम्मू कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं हर संभव सहायता सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में सभी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

 

जम्मू से लगभग 30 किलोमीटर दूर हुआ हादसा

सूत्रों के मुताबिक बस हादसा जम्मू से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर झज्जर कोटली क्षेत्र में हुआ है। बस में सवार यात्रियों में वैष्णो देवी के यात्री भी मौजूद थे। हादसा मंगलवार (30 मई) की सुबह के वक्त हुआ जिसके बाद आसपास के लोग और पुलिसकर्मियों ने मिलकर राहत का कार्य शुरू किया। बताया गया कि बस में करीब 70 से 75 लोग थे। घटना के बाद हड़कंप मच गया। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो कुछ ने बाद में दम तोड़ा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *